हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

चरखी दादरी: हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ शीलू को सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

दादरी शहर के वार्ड 14 निवासी संदीप पिछले 6 से 7 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते दादरी क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर लिया. उसके बाद एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने लगा. जिसमें रंगदारी मांगना, हत्या का प्रयास करना, अपहरण करना सहित दर्जनों अपराध शामिल है.

historyheeter sandeep  arrested by cia police in charkhi dadri
हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ शीलू को सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2020, 9:38 PM IST

चरखी दादरी: पुलिस के लिए सिरदर्द बना बदमाश संदीप उर्फ शीलू को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संदीप पर अवैध हथियार रखने, रंगदारी, अपहरण, हत्या का प्रयास समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं.

गैंगवार में भी शामिल था संदीप

दादरी शहर के वार्ड 14 निवासी संदीप पिछले 6 से 7 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते दादरी क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर लिया. उसके बाद एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने लगा. जिसमें रंगदारी मांगना, हत्या का प्रयास करना, अपहरण करना सहित दर्जनों अपराध शामिल है.

हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ शीलू को सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें:यमुनानगर में फिर भिड़े कम्मा और डागर गैंग, दोनों की गाड़ियों से देसी कट्टा बरामद

सेक्टर 8 से सीआईए पुलिस ने शीलू को किया गिरफ्तार

मामले के बारे में बताते हुए डीएसपी शमशेर दहिया ने कहा कि संदीप उर्फ शीलू को सीआईए पुलिस प्रभारी दिलबाग सिंह की टीम ने सेक्टर 8 से संदीप उर्फ शीलू को अवैध हथियारों के साथ काबू किया. उन्होंने बताया कि संदीप पर एक दर्जन मामले दर्ज हैं. डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि इस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी दिनों से भागदौड़ कर रही थी. डीएसपी ने बताया कि बदमाश शीलू को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बदमाश ने कई मामलों में लिप्तता की बात कबूली है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुछताछ में शीलू कई और मामलों के बारे में भी जानकारी देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details