हिसार: आदमपुर के पास चौधरीवाली गांव में एक पेट्रोल पंप पैसे के लेन-देन के विवाद में गोलियां चल गई. पेट्रोल पंप मालिक की ओर से चलाई गई गोली दो युवकों को लगी, जिसमें से एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतकों की पहचान सदलपुर गांव निवासी 23 वर्षीय कुलदीप और चौधरीवाली गांव निवासी कर्ण सिंह के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप गोदारा की आदमपुर में डीजे का और फाइनेंसर का काम करता था. बताया जा रहा है कि कुलदीप का चौधरीवाली गांव निवासी कर्ण सिंह के साथ रुपये के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था.
गुरुवार दोपहर कुलदीप अपने साथियों ऋषि, राहुल के अलावा अनिल और संजय के साथ कार में सवार होकर कर्ण सिंह के पेट्रोल पंप पर गया. अनिल ने बताया कि गाड़ी से उतरे ही थे कि सामने से कर्ण आया. उसने कहा कि वह दो मिनट में आया और अंदर कैबिन में चला गया. केबिन से रिवाल्वर लेकर आया और आते ही एक के बाद कई राउंड कुलदीप पर फायर कर दिए. कर्ण ने उसके साथ खड़े राहुल पर भी तीन गोलियां दाग दी.