जींद: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने ही पति की लाखों रुपये की चरस पुलिस को पकड़वाई है. पुलिस ने चरस जब्त कर आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.
मना करने पर करता था मारपीट
महिला के अनुसार रात को उसका पति अपने एक दोस्त के साथ बैग में चरस भरकर लाया था. पति के इस गलत काम का पत्नी ने जब विरोध किया तो पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की. सुबह होने पर महिला अपना मेडिकल कराने के बाद पुलिस के नाम चिठ्ठी लिख, चरस का थैला ले पुलिस थाने में पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने उस चरस के थैले की जांच कर जब्त कर लिया. इस बात की भनक जब महिला के पति को लगी तो वह मौके से फरार हो गया.
तस्कर पति के लाखों रुपये मुल्य के चरस को पत्नी ने पकड़वाई इस मामले में डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि एक महिला पांच किलो चरस लेकर थाने में पहुंची. उन्होंने बताया कि उस महिला का पति अपने किसी दोस्त के साथ नशे की तस्करी करने वाला था. जिसका महिला ने विरोध किया. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने कहा कि जब्त किए गए चरस का वजन करीब 5 किलो है और खुदरा बाजार में इसकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें: झज्जर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, ढाई लाख रुपये के चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि महिला का पति राजेंद्र यह चरस कहां से लेकर आया था यह खुलाशा उसकी गिरफ्तारी के बाद ही होगा. फिलहाल महिला के साथ मारपीट करने और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.