लखनऊ/चंडीगढ़:एटीएम कार्ड बदलकर कैश निकालने के मामले में शाहजहांपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चारों ठगों के पास से पुलिस ने कई बैंकों के एटीएम कार्ड, अवैध हथियार, नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया है. सभी अभियुक्त हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो लोग हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, यूपी, बिहार और दिल्ली में घूम-घूम कर इन वारदातों को अंजाम देते थे.
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
दरअसल शाहजहांपुर पुलिस को हिमाचल प्रदेश पुलिस से इनपुट मिला था कि एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गैंग की लोकेशन शाहजहांपुर में मिल रही है. उसी क्रम में एटीएम के सामने कई टीम मुस्तैद कर दी गयी. जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और गैंग के चार सदस्यों राजेश, मीनू , कृष्ण, बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्त कार से ही घटना को अंजाम देते थे. कार किसी भी एटीएम के सामने खड़ी कर देते थे. ड्राइवर कार में बैठा रहता था और दो लोग एटीएम के अंदर जाते थे, एक एटीएम के बाहर खड़ा रहता था. जैसे ही कोई भोला भाला इंसान पैसे निकालने आता था. उसका एटीएम पिन देख लेते थे और उसको बातों में गुमराह करके उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे. उसके बाद उसी एटीएम से या अन्य किसी एटीएम से पैसे निकाल कर फरार हो जाते थे.