हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत: हरियाणा राज्य महिला आयोग ने की शिकायतों की सुनवाई - सोनीपत न्यूज

हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने शनिवार को तीन मामलों की सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.

haryana state commission for women hearing complaints in sonipat
हरियाणा राज्य महिला आयोग ने की शिकायतों की सुनवाई

By

Published : Jul 25, 2020, 8:10 PM IST

सोनीपत: शनिवार को हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने विभिन्न मामलों की सुनवाई की. इस दौरान सोनिया अग्रवाल ने महिलाओं से अपील की कि उनके साथ हो रहे अत्याचारों को वो सहन नहीं करें. उसे महिला आयोग में दर्ज कराएं. हरियाणा राज्य महिला आयोग हर प्रकार से महिलाओं के साथ है.

हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने शनिवार को तीन मामलों की सुनवाई की. जिसमें से एक मामले का मौके पर ही निपटारा कर दिया. वहीं दो अन्य मामले दहेज प्रताड़ना के थे. जिनमें कोई फैसला नहीं हो सका.

पहले मामले में आर्य गर्ल्ज स्कूल मुरथल अड्डा निवासी निशा (परिवर्तित नाम) ने हरियाणा राज्य महिला आयोग को शिकायत दी थी कि उनका पड़ोसी दीपक व राजपाल उनके साथ झगड़ा करते रहते हैं. निशा ने कहा कि उनके पिता भी इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसे में वो अपने पड़ोसियों के नाजायज झगड़े के कारण परेशान रहती हैं. इस मामले की सुनवाई करते हुए हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने आरोपी पक्ष को चेतावनी देते हुए समझाया. उन्होंने शिकायतकर्ता को भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में उनके पड़ोसी उन्हें तंग नहीं करेंगे. अपने प्रयासों से उन्होंने दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता करवाने में सफलता हासिल की.

इनके अलावा दो अन्य मामले दहेज प्रताडना के थे. इनमें एक मामला बाबा कालोनी का था. जिसमें शिकायतकर्ता महिला राशि (परिवर्तित नाम) ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. दूसरा मामला शास्त्री नगर जैन स्कूल के पीछे गन्नौर का है. शास्त्री नगर की महिला दीपांशी (परिवर्तित नाम) ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग के चलते उन्हें प्रताड़ित करने की शिकायत दी है. राज्य महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने दोनों मामलों में गंभीरता से सभी पक्षों की सुनवाई की. उन्होंने दोनों मामलों में दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष आपस में सहमति बनाने का प्रयास करें. ताकि आपसी समझौता कायम हो सके. इन दोनों मामलों में नई तारीख देने का निर्णय लिया. दोनों पक्षों को अगली तारीख पर दोबारा बुलाया जाएगा. तारीख की जानकारी दोनों पक्षों को दे दी जाएगी.

इस दौरान सदस्य सोनिया अग्रवाल ने महिलाओं का आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार का अन्याय चुपचाप सहन न करें. महिलाओं को हर प्रकार के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए महिला आयोग सक्रिय रूप से कार्यरत है. अपने शोषण के खिलाफ महिलाएं आवाज उठायें. हरियाणा राज्य महिला आयोग हर प्रकार से महिलाओं के साथ है.

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा में ग्रामीण सड़क निर्माण में रूरल वेस्ट का किया जाएगा इस्तेमाल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details