हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम में दो साल पहले हुई थी शख्स की मौत, अब शक घेरे में आई पत्नी - women found accused in her husband murder case

विक्की की मां की तहरीर पर पुलिस ने विक्की की पत्नी सुमन और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द से जल्द जांच कर विक्की की हत्या से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

gurugram women found accused in her husband murder case
गुरुग्राम में खुला दो साल पहले हुई हत्या का राज, पुलिस ने आरोपियों पर किया केस दर्ज

By

Published : Feb 7, 2020, 9:48 PM IST

गुरुग्राम: शहर के शास्त्री नगर में करीब दो साल पहले एक युवक की मौत को परिजनों ने सामान्य मौत समझकर बगैर पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन दो दिन पहले गुरुग्राम के सिकंदरपुर के सेक्टर 53 में एक युवक को देसी कट्टे के साथ पकड़ा तो उसके तार शास्त्री नगर में हुई मौत से जुड़ा पाया. जिसके बाद परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

क्या हुआ था उस दिन?
16 अप्रैल 2018 को 25 वर्षीय शास्त्रीनगर निवासी विक्की अपने ही घर के अंदर मृत मिला था और उसके परिजनों ने उस दौरान सामान्य मौत समझकर उसका पोस्टमार्टम कराए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया था. आरोपी ने विक्की की पत्नी सुमन के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. रात के अंधेरे में ही वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे.

गुरुग्राम में खुला दो साल पहले हुई हत्या का राज, पुलिस ने आरोपियों पर किया केस दर्ज

सुबह सुमन ने किसी को शक ना हो इसके लिए हत्या का राज छुपाए रखा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गम में डूबी रही. परिजनों को भी किसी तरह का शक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि विक्की शराब का आदी था. जिसके चलते परिवार वालों ने उसका पोस्टमार्टम कराने की बजाय अंतिम संस्कार कर दिया था. गुरुग्राम पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: रंजीत मर्डर केस में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई, 15 फरवरी को होगी फाइनल बहस

मामले के बारे में थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि मृतक विक्की की मां के तहरीर पर पुलिस ने विक्की की पत्नी सुमन और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द से जल्द जांच कर विक्की की हत्या से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details