हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम में फायरिंग कर तीन लोगों को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम के सेक्टर 40 में फायरिंग

गुरुग्राम के सेक्टर 40 में देर रात वत्स परिवार पर फायरिंग कर तीन लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वारदात में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

gurugram sector 40 firing case's accused arrested
गुरुग्राम में वत्स परिवार पर फायरिंग कर तीन लोगों को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2020, 9:39 PM IST

गुरुग्राम: जिले के सेक्टर 40 में देर रात वत्स परिवार पर फायरिंग कर तीन लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वारदात में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को वारदात में इस्तेमाल गाड़ी और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जय नारायण है और यह मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है.

क्या है मामला ?
परसों देर रात दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में पांचों बदमाश एक स्कार्पियो में सवार होकर ट्रक ड्राइवर से लूट की. ट्रक ड्राइवर को लूटने के बाद पांचो बदमाश गुरुग्राम की तरफ आये और सेक्टर 40 में डीजे की आवाज सुन लोहड़ी के फंक्शन में मौज मस्ती करने के मकसद से शामिल हो गए. जैसे ही वत्स परिवार को पांचों की हरकतों पर शक हुआ और इनसे पूछताछ शुरू की वैसे ही इनमे से एक बदमाश ने फंक्शन में फायरिंग शुरू कर दी .पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जय नारायण का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और यह मणप्पुरम गोल्ड बैंक से गोल्ड की बड़ी लूट में भी गिरफ्तार हो चुका है.

गुरुग्राम में वत्स परिवार पर फायरिंग कर तीन लोगों को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: पंजाबी गायक परमेश वर्मा पर गोली चलाने वाले गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा की रिमांड बढ़ी

पुलिस ने बताय कि कल देर रात तकरीबन साढ़े 11 बजे पुलिस को कंट्रोल रूम से सिटी के पॉश इलाके सेक्टर 40 के कोठी नम्बर 83 में अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग कर 3 लोगो को गोली मारने की सूचना मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके से सुबूत जमा कर तीन टीमों को इस मामले में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. उसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और इससे पूछताछ करके बाकी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details