हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम में जीवन बीमा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़ - जीवन बीमा पॉलिसी ठग गिरोह गिरफ्तार गुरुग्राम

गुरुग्राम पुलिस ने जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट सीज कर मामले की जांच कर रही है.

gurugram police arrested 3 accused for cheating in the name of life insurance policy
जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का गुरुग्राम पुलिस ने किया भंडाफोड़

By

Published : Sep 13, 2020, 9:39 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस ने रविवार को जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का खुलासा किया है. साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद में छापा मारकर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 22 हजार रुपये की नकदी और वारदात में प्रयोग किए जाने वाला मोबाइल भी बरामद किया है.

एक साल से कर रहे हैं ठगी

दरअसल साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर ने इस मामले में सबसे पहले फरीदाबाद में छापा मारकर गिरोह सरगना धर्मेश ठाकुर को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वो एक साल से इस ठगी के धंधे को चला रहा है.

पूछताछ में आरोपी ने अपने दो साथियों के नाम भी उजागर किए. जिसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली में छापा मारकर गौतमपुरी निवासी दीपक शर्मा और गाजियाबाद के बुध विहार निवासी आकाश वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष भोकर ने बताया कि आरोपियों के दो बैंक खाते सीज कर खंगाले जा रहे हैं. गिरोह में और कौन-कौन शामिल है इसकी तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि उन्होंने पुलिस से बचने के लिए पहले से ही इंतजाम कर रखे थे.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में जादू टोने के चक्कर में मां ने की बेटी की हत्या

आरोपियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि बीमा के नाम पर किसी को जाल में फंसाने के बाद उन्हें लिंक भेज कर उसे भरने के लिए कहते थे. फिर उसमें राशि ट्रांसफर करवाने को कहते.

ये लिंक उनका खुद से बनाया हुआ होता था. इसके बाद आरोपी एचडीएफसी के पेमेंट गेटवे रेजर पे के जरिए लोगों से पेमेंट करवा कर मोबाइल बंद कर लेते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details