गुरुग्राम: प्रदेश भर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की मंशा से 16 जुलाई से 16 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान पर गंभीरता से काम करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों सहित इसमें लिप्त बदमाशों और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो जिले भर में हथियार तस्करी और अपराध से जुड़ी तकरीबन 99 एफआईआर दर्ज कर इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में कई के संबंध गैंग्सटरों से था. तो कई हथियारों की तस्करी से जुड़े बदमाश थे. पुलिस के अनुसार इस महीने के पखवाड़े में 101 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 97 देसी कट्टे और पिस्तौल बरामद किया गया है.