सोनीपत:खरखौदा शराब घोटाले में आरोपी भूपेंद्र का गुजरात में शराब तस्करी से कनेक्शन जुड़ने के बाद गुजरात पुलिस टीम ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. जिसके बाद स्थानीय कोर्ट ने भूपेंद्र का राहदारी रिमांड मंजूर कर लिया है. उसे शनिवार को गुजरात पुलिस अपने साथ लेकर जाएगी. जहां उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि भूपेंद्र का गुजरात में शराब तस्करी में नाम आने के बाद गुजरात पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए प्रयासरत थी. उसके सरेंडर करने के कुछ दिन बाद ही गुजरात पुलिस ने कोर्ट में उसका प्रोडक्शन रिमांड लगाया था, लेकिन स्थानीय पुलिस की पूछताछ के चलते उन्हें रिमांड नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़ें:खरखौदा शराब घोटाले के आरोपियों की प्रॉपर्टी कुर्क करने की तैयारी में SIT
उसके बाद गुजरात पुलिस ने 27 मई को दोबारा उसे राहदारी (ट्रांजिट) रिमांड पर देने की याचिका लगाई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. शुक्रवार को अदालत ने उस पर फैसला सुनाते हुए भूपेंद्र को गुजरात पुलिस को राहदारी रिमांड पर दे दिया है. गुजरात पुलिस शनिवार को उसे लेकर गुजरात जाएगी. जहां उसे स्थानीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद गुजरात पुलिस उससे पूछताछ कर उसके गुजरात में शराब तस्करी के जाल के बारे में जानकारी जुटाएगी.