कुरुक्षेत्र:राज्य के पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पीलाकर छात्रा से रेप के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने आरोपी युवक पर झांसा देकर रेप करने और वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप लगायी है. आरोपी युवक की पहचान बल्लू उर्फ बलराम है.
कंपार्टमेंट पास कराने के बहाने किया विश्वासघात
युवती ने पुलिस को शिकायत की है कि बी ए सेकंड ईयर की हिंदी और इकोनॉमिक्स विषय में उसकी कंपार्टमेंट आ गई थी. जिसकी वजह से वह बहुत तनाव में आ गई थी. तभी उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिस ने बताया कि उसका रिश्तेदार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में लगा हुआ है और वह उसको पास करवा देगा.
कुरुक्षेत्र में परिक्षा पास करवाने का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म इसे भी पढ़ें: 3 साल से ब्लैकमेल कर शादीशुदा महिला से कर रहा था रेप, परेशान हो पति को सुनाई आपबीती
कुछ दिन बाद उसने लड़की से कहा कि उसको हस्ताक्षर करने के लिए यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र में जाना पड़ेगा. जिसके बाद वह गाड़ी लेकर लड़की को साथ लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जाने लगा और रास्ते में गाड़ी को रोककर उसने कोल्ड्रिंक पिलाई जिसमे नशा मिला था. जब वह बेसुध हो गई तो उसी हालत में उसको नीचे खेतों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी वीडियो बना ली. आरोपी युवक ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने इस बात का जिक्र किसी से किया तो वह वीडियो वायरल कर देगा.
पुलिस अधिकारी सुनिल दत्त ने बताया कि आरोपी युवक को हमने धर दबोचा है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले के बारे में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.