हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

दोस्ती कर ठगे 17.50 लाख रुपये, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की - दोस्ती कर ठगी का मामला

पंचकूला सेक्टर-10 में ठग ने एक व्यक्ति से दोस्ती कर 17.50 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. पीड़ित व्यक्ति विशाल ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पंचकूला में व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी

By

Published : Nov 16, 2019, 11:35 AM IST

पंचकूला:सेक्टर-10 में ठग मो एक व्यक्ति से दोस्ती कर 17.50 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. सेक्टर-5 थाना पुलिस ने सेक्टर-10 निवासी विशाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान कालका निवासी टेक चंद के रूप में हुई है.

क्या है मामला?

पीड़ित विशाल ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि आरोपी टेक चंद की पहचान उनके मोहाली निवासी दोस्त के जरिए हुई थी. जिसके बाद आरोपी टेक चंद ने विशाल के घर आना-जाना शुरू कर दिया. जिसके बाद टेक चंद ने विशाल से अगस्त 2017 से मार्च 2018 के बीच 9.80 लाख का लोन लिया था.

दोस्ती कर ठग लिया 17.50 लाख रुपये

जिसके बाद आरोपी ने विशाल से खुदाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उसकी हाइड्रोलिक मशीन की डील की और 20 लाख रुपये में सौदा तय हो गया. विशाल ने आरोपी द्वारा लिए लोन के पैसे को एडजेस्ट कर 10.20 लाख रुपये टेकचंद को ट्रांसफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें: PR की नौकरी लगाने के नाम पर पंचकूला के युवक से 45 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने केस दर्ज किया

विशाल ने शिकायत में बताया कि कुछ समय बाद उसे पता चला की उन्हें बेची गई हाइड्रोलिक मशीन एक फाइनेंस कंपनी द्वारा किस्तों पर ली गई है. जब विशाल ने इस बारे में आरोपी से बात की तो उसने सभी किश्तें समय पर देने का भरोसा दिया. विशाल ने बताया कि आरोपी टेकचंद ने समय पर किश्तें नहीं दी. जिस कारण फाइनेंस कंपनी ने प्रेशर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का दबाव बनाने लगी.

आरोपी ने इसका फायदा उठाया और विशाल को दी गई हाईड्रोलिक मशीन उनसे वापस कम कीमत 17.50 लाख रुपये में लेने को कहा और विशाल विवाद से बचने के लिए उसकी बात मान गए. आरोपी ने जून 2019 को 17.50 लाख रुपये का चेक विशाल को दिया और उन्होंने आरोपी की हाइड्रोलिक मशीन उसे लौटा दी. जब विशाल ने बैंक में चेक दिया तो वह बाउंस हो गया. तब जाकर विशाल को उनसे हुई ठगी का पता लगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details