हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

अपनी ही ऑडी कार की लूट की योजना बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार - फ्रॉड ऑडी कार मालिक गिरफ्तार गुरुग्राम

साइबर सिटी में एक रईसजादे ने ज्यादा पैसे कमाने की लालच में आकर अपनी ही ऑडी गाड़ी की लूट की योजना बना डाली और खुद शिकायतकर्ता बनकर पुलिस के दरवाजे जा पहुंचा. पुलिस ने जांच कर आरोपी ऑडी मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

fraud audi car owner arrested in gurugram
अपनी ही ऑडी कार की लूट की योजना बनाने वाला आरोपी सहित दो गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2020, 10:38 PM IST

गुरुग्राम: शहर के सबसे पॉश इलाके सेक्टर 56 में रहने वाले हरपाल सिंह पेशे से बिजनसमैन है. पैसे की लालच में इसने इंश्योरेंश कंपनी और पुलिस को गुमराह कर लाखों रुपये बटोरने का प्लान बना डाला. 5 जून को हरपाल सिंह ने गुरुग्राम पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया की उसने अपनी ऑडी गाड़ी को बेचने के लिए ओएलएक्स में एड दिया था. जिसके बाद उसके संपर्क में दो लोग आये और उन्होंने गाड़ी चेक करने के लिए कहा. जब मैंने उनको गाड़ी दिखाई तो उन्होंने मुझे धक्का देकर मेरी गाड़ी लेकर फरार हो गए.

हरपाल सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी. पुलिस गाड़ी और लूटेरे की तलाश में थी. इसी बीच शिकायतकर्ता ने इंश्योरेंश के पैसे लेने के लिए अपने सभी दांव पेंच लगा दिए, लेकिन इसे क्या पता था की पुलिस किसी भी वक्त इसके मंसूबो पर पानी फेर देगी. पुलिस ने अपने सभी सोर्स लगाकर अंत में मेरठ से गाड़ी बरामद कर ली. पुलिसिया जांच में पता चला की आरोपी हरपाल गाड़ी को बेचने के लिए यहां ले कर आया था और इसे छुपा कर रखे हुए था

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: फोर्टिस हॉस्पिटल में कार्यरत युवती ने मैनेजर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि हरपाल सिंह की दोहरी प्लानिंग से पुलिस भी परेशान थी, क्योंकि हरपाल सिंह गाड़ी को बेचकर पैसा कमाने की फिराक में था. तो वहीं इस गाड़ी की लूट दिखाकर इंश्योरेंश कंपनी से भी पैसे लेने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने इसके सारे करे कराए पर पानी फेर दिया. पुलिस ने गाड़ी तो बरामद कर ही ली. साथ में आरोपी हरपाल और इसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि इस पुरे प्रकरण में कई लोग शामिल थे. जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details