फरीदाबाद:मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान फ्रैक्चर गैंग के सरगना कुलभूषण के रूप में हुई है. मुठभेड़ में कुलभूषण के दोनों पैरों में गोली लगी है. जिसके बाद इसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. कुलभूषण पर अलग-अलग मामलों में कुल दस केस दर्ज हैं.
दरअसल कुलभूषण अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों की सुपारी लेता था और फिर बुरी तरह से उनके हाथ-पैर तोड़ देता था. इसी के चलते इसके गैंग का नाम फ्रैक्चर गैंग पड़ गया. इस गैंग के नाम से फरीदाबाद के लोगों में दहशत थी. पुलिस ने इस गैंग के बाकी सदस्यों को तो पहले गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुलभूषण फरार चल रहा था. पुलिस की तरफ से इस पर दो लाख का इनाम घोषित किया गया था.