सोनीपत:गोहाना में तेल चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके ट्रकों में से पाइप के जरीए तेल निकाल लेते थे.
मामले के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी श्री भगवान ने कहा कि तेल चोरी की शिकायत थाना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच की. जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो ट्रक भी बरामद हुए हैं.