सोनीपत: हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को झुंझुनू में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा पुलिस सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में जुटी है.
जानकारी के अनुसार दतौली गांव के मशहूर हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद सभी आरोपी राजस्थान भाग गए थे. इन आरोपियों को झुंझुनू जिले के धत्तरवाला गांव में डकैती की योजना बनाते हुए राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के भट्टू कलां निवासी राहुल उर्फ धोलू, हांसी के चादरपुर ढाणी निवासी धर्मवीर उर्फ धोलू, हांसी के विराट नगर निवासी अरुण उर्फ जगत और हांसी के जगदीश कॉलोनी निवासी विकास उर्फ सांडू के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, देशी कट्टा, 15 राउंड, लोहे की रॉड़, लाठी व कार जब्त की है.
पुलिस के मुताबिक ये वहीं कार है. जिस पर सवार हो कर चारों बदमाश सुमित गोस्वामी के गांव दातौली पहुंचे थे और उसके घर के बाहर फायरिंग की थी. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है.