जींद:महिला थाना के पास 9 जुलाई को पिस्तौल की नोंक पर कार लूटने वाले 4 आरोपियों को सीआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई कार, पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक खिलौना गन बरामद किया है.
इस संबंध में सीआईए इंचार्ज बीरेन्द्र सिंह खर्ब ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी दीपक उर्फ मच्छी वार्ड एक सफीदों निवासी, अंकित वार्ड 17 सफीदों निवासी, गुरविंद्र उर्फ गिंद्र वार्ड 17 सफीदों निवासी, शिव उर्फ मंगल वार्ड 17 सफीदों निवासी हैं. सभी को गुप्त सूचना पर कंडेला गांव से गिरफ्तार किया गया है.