कैथल: जिले के कस्बे कलायत के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी विभाग के गोदाम से अनाज निकालकर गैरकानूनी तरीके से बाहर के लोगों को बेच देते थे. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल कलायत के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम से विभाग के कर्मचारियों ने गैरकानूनी तरीके से अनाज निकाल कर बेचने के लिए बाहर भेज दिए. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
सूचना मिलते ही कलायत पुलिस विभाग के कर्मचारी, कलायत डीएसपी रविंद्र कुमार और कलायत एसडीएम संजय भी मौके पर पहुंचे और एक प्राइवेट मील में अनाज उतारने के लिए खड़े ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया. जब उस ट्रक को चेक किया गया. तो उसमें से 145 कट्टे सरकारी गेहूं मिला. जिसको मील में उतारने का वो ड्राइवर इंतजार कर रहा था.
इस संबंध में डीएसपी रविंद्र कुमार ने कहा कि हमें किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी. जब हमने अपनी टीम को ले जाकर मौके पर छापा मारा तो उसकी सूचना सही पाई गई और डिपो में भेजे जाने वाला सरकारी अनाज गैरकानूनी तरीके से गोदामों से बाहर निकाला गया था.