हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

नूंह में सरपंच उपचुनाव में नतीजे के बाद भिड़े दो गुट, आधा दर्जन से अधिक घायल - नूंह में सरपंच चुनाव में दो गुटों के बीच मारपीट

फिरोजपुर झिरका खंड के चक रंगाला गांव में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव के आज नतीजे आए. जिसमें सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन ने कविता को 51 वोटों से मात दे दी. नतीजे आने के बाद दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जमकर लात, घूसे, डंडे और पत्थर चलने लगे.

fight between two groups in nuh
नूंह में सरपंच उपचुनाव में नतीजे के बाद भिड़े दो गुट

By

Published : Feb 9, 2020, 8:38 PM IST

नूंह:जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव चक रंगाला में हुए सरपंच उपचुनाव में नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसके बाद घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर मामले पर काबू पाया गया.

नूंह में सरपंच उपचुनाव में नतीजे के बाद भिड़े दो गुट

क्या है मामला?
चश्मदीद मोहम्मद अजहर बताते हैं कि दरअसल फिरोजपुर झिरका खंड के चक रंगाला गांव में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव के आज नतीजे आए. जिसमें सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन ने कविता को 51 वोटों से मात दे दी. नतीजे आने के बाद दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जमकर लात, घूसे, डंडे और पत्थर चलने लगे. इस मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 8 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें: रादौर में व्यक्ति के साथ मारपीट और गाड़ी में बैठाने का वीडियो वायरल, शराब ठेकेदार के कारिंदों पर आरोप

चुनावी ले चुके हैं कई जिंदगियां
यह पहली राजनीतिक लड़ाई नहीं है जिसमें दो गुट आपस में भिड़े हैं. पहले भी जिले के दर्जनों गांवों में किसी चुनावी राजनीति के चक्कर में दर्जनों जिंदगियां जा चुकी हैं. चुनाव के समय पंच-सरपंच बनाने के लिए कई गुट सक्रिय हो जाते हैं और चुनाव में जीत के लिए धन बल का जमकर इस्तेमाल किया जाता है.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं दोबारा यह घटना ना हो इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर लिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details