अलवर/चंडीगढ़. अलवर के भिवाड़ी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बेटी की शादी के दहेज के तले दबे एक पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी. बेटी की 25 नंवबर को शादी होनी है, जिसका आज लगन जाने वाला था. लेकिन, पिता की मौत ने शादी की खुशियों में विराम लगा दिया. घर में शादी की शहनाई की जगह कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के खुश खेड़ा थानाक्षेत्र स्थित बूढी बावल गांव में एक व्यक्ति का शव लटका मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.थानाधिकारी रामशंकर ने बताया कि 50 वर्षीय कैलाश सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी रेवाड़ी(हरियाणा) अपने जीजा चेतराम निवासी बूढ़ी बावल के यहां अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में सलाह मशविरा करने आया था. लेकिन, कैलाश ने उसके ऑफिस में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे.
दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने के चलते पिता ने की आत्महत्या ये भी पढ़ें: गोहाना: गणित में दोबारा फेल होने पर 10वीं के छात्र ने की खुदकुशी
दहेज के तले दबा था पिता
बता दें कि कैलाश की बेटी की 25 नंवबर को शादी होनी है. उसका आज ही लगन जाना था. मरने से पहले पिता ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी बेटी की शादी में मांग के हिसाब से दहेज का इंतजाम नहीं होने के कारण आत्महत्या करना बताया है. मृतक के शव का सीएचसी टपूकड़ा में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजन अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:पंचकूला: कार सवार बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर कैंटर चालक से की 14 लाख रुपये की लूट
मातम में बदली खुशियां
घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी. चहुंओर खुशियों का माहौल था. महिलाएं जहां मंगलगीत गा रही थी, वहीं पुरुष लगन की तैयारी में व्यस्त थे. इसी बीच पिता की मौत की खबर से शादी की खुशियों पर विराम लगा दिया. घर में कोहराम मच गया. लगन की तैयारी धरी की धरी रह गई.