हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

नशीली गोलियां बनाने वाले फैक्ट्री मालिक को फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार - फतेहाबाद नशा तस्कर गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियां बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पांच लाख रुपये भी बरामद किया है.

fatehabad police arrested drug manufacturing factory owner from delhi
नशीली गोलियां बनाने वाले फैक्ट्री मालिक को फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 7:40 PM IST

फतेहाबाद: जिला पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नशे की गोलियां बनाने के मामले में दिल्ली फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया गया है. इस फैक्ट्री मालिक के द्वारा फतेहाबाद इलाके में 70 फीसदी तस्करों को नशे की गोलियां सप्लाई की जाती थी. आरोपी की पहचान गौरव अरोड़ा के रूप में हुई है.

दरअसल फतेहाबाद पुलिस ने बीते दिनों तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से पुलिस ने 40800 नशीली गोलियां बरामद की थी. उन्हीं आरोपियों को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने इस आरोपी के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यू टेक दवा फैक्ट्री के मालिक गौरव अरोड़ा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

नशीली गोलियां बनाने वाले फैक्ट्री मालिक को फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहाबाद डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गौरव अरोड़ा फतेहाबाद में 70 फीसदी नशा तस्करों को नशीली गोलियां सप्लाई करता था. पुलिस ने गौरव को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी, लेकिन उन दो दिनों में गौरव ने नशीली गोलियां बेचने के बाद मिले पैसे को बरामद नहीं कराया. जिसके बाद दोबारा न्यायालय में पेश कर इसको दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया. जिसके बाद इसने करीब पांच लाख रुपये पुलिस को बरामद करा दिए हैं.

ये भी पढ़ें:पुलिस को अंबाला-अमृतसर नेशनल हाईवे पर मिली लावारिस अवैध शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details