फतेहाबाद: रतिया इलाके में आवारा पशुओं को रतिया शहर में छोड़ने को लेकर गांव रतनगढ़ के किसानों के साथ रतिया के किसानों की भिड़ंत हो गई. बवाल में दोनों गांवों के किसानों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाई. जिसमें दो किसानों को गंभीर चोटें आई हैं.
पंजाब के किसान रतिया में छोड़ जाते हैं आवारा पशु
किसानों ने बताया कि पंजाब के किसान उनके गांव में आवारा पशुओं को छोड़ जाते हैं. जिसके कारण उनकी फसलों को ये आवारा पशु चर जाते हैं. रतनगढ़ के किसानों ने बताया कि इन आवारा पशुओं को लेकर वो रतिया शहर में स्थित गौशाला में छोड़ने जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही रतिया के किसानों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. जिसको लेकर दोनों गावों के किसानों के बीच झगड़ा हो गया. मारपीट के इस मामले में दो किसानों के साथ-साथ कई अन्य किसानों को भी चोटें आई है. जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई.मामले के बारे में बताते हुए रतनगढ़ के किसान बलविंदर सिंह बताते हैं कि पंजाब के किसान आवारा पशुओं को यहां छोड़ जाते हैं. जिसको लेकर दोनों गांवो के किसान आपस में लड़ रहे हैं.