सोनीपत: जिले के सैयाखेड़ा गांव में एक किसान के खेत में लगाए गए बिजली का पोल तोड़ने पर विद्युत निगम के ग्रामीण एसडीओ ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाना गन्नौर में 21 जुलाई को शिकायत दी थी, लेकिन बार-बार रिमाईंडर भेजने के बावजूद पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया जा रहा. जिसके बाद पीड़ित किसान ने आरोपी के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत दी है.
पोल टूटने के कारण किसान के खेत में बिजली सप्लाई बाधित है और उसकी फसल को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में पीड़ित किसान के बेटे बिजेंद्र ने सीएम विंडो पर शिकायत पर दी है. गांव सैयाखेड़ा निवासी बिजेंद्र ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा उनके खेत में बिजली का कनेक्शन करने के लिए पोल खड़े किए गए थे. पोल को गांव के ही राममेहर ने अपने ट्रैक्टर की मदद से तोड़ दिया था.