महेंद्रगढ़:नारनौल सीआईए टीम ने रविवार देर शाम थाना नांगल चौधरी के गांव बुढ़वाल क्षेत्र में करीब 25 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी की पहचान संदीप निवासी राजस्थान के रूप में हुई है. आरोपी को सोमवार को नारनौल अदालत में पेश किया गया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम सीआईए नारनौल को सूचना मिली कि संदीप पुत्र रामपाल मादक पदार्थ (गांजा) लेकर कोटपुतली की तरफ से नांगल चौधरी आ रहा है, जो नाकाबंदी की जाए तो आरोपी को नशे के सामान के साथ पकड़ा जा सकता है.
बुढ़वाल गांव के पास नाकेबंदी कर किया गया गिरफ्तार: पुलिस
इस सूचना पर सीआईए नारनौल ने नांगल चौधरी के क्षेत्र गांव बुढ़वाल के बस स्टैंड के पास नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद कोटपुतली की तरफ से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी. जिसे रुकवाकर ड्राइवर से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप निवासी गोनेडा राजस्थान बतलाया. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में करीब 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.