यमुनानगर: जिला स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने एक आरोपी को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि यमुनानगर पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में नशीले पदार्थ बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 5 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है.
यमुनानगर में नशा तस्कर गिरफ्तार डिटेक्टिव यूनिट टीम इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शख्स मानकपुर इंडस्ट्रीज एरिया में नशीले पदार्थ बेच रहा है. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
जिसके बाद मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी देशराज को बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई. तो उसके पास से 5 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान बैंक कॉलोनी निवासी गुरमीत के रूप में हुई है. आरोपी गुरमीत की मानकपुर इंडस्ट्री एरिया में कैंटीन है और वो ट्रक ड्राइवरों को नशीले पदार्थ बेचता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस जानना चाहती है कि आरोपी यह नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता था. फिलहाल देखना ये होगा कि नशे से जुड़े कितने तार इस आरोपी के जरिए पुलिस खोल पाएगी.
ये भी पढ़ें:जमीन में आधा दफ्न मिले शव की हुई शिनाख्त, हिमाचल का रहने वाला था मृतक