हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

करनाल: 80 ग्राम हेरोइन के साथ एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार - करनाल नशा तस्कर गिरफ्तार

करनाल पुलिस ने 80 ग्राम हेरोइन के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर पंजाब, हिमाचल और हरियाणा में भी नशे की तस्करी करता था.

drug smuggler arrested in karnal
80 ग्राम हेरोइन के साथ एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 6:32 PM IST

करनाल:जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों के ऊपर नकेल कसने में लगी हुई है. जिसको लेकर पुलिस लगातार नशा तस्करों की धड़पकड़ कर रही है. गुरुवार को करनाल पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक विदेशी नशा तस्कर को 80 ग्राम हेरोइन के साथ आईटीआई चौक पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

पकड़ी गई हेरोइन की कीमत बाजार में लाखों रुपये की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए नशा तस्कर को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी, ताकि और जानकारी जुटाई जा सके.

80 ग्राम हेरोइन के साथ एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया नशा तस्कर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, में भी हेरोइन की सप्लाई करता था. करनाल पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज हरजिंदर सिह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर इस विदेशी नीग्रो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 60 मोटरसाइकिल बरामद

पकड़ा गया नशा तस्कर केमरॉन 2015 से हरियाणा ,पंजाब ,हिमाचल, में भी नशा तस्करी कर रहा था और अब ये तस्कर दिल्ली में रह रहा था. इसका पासपोर्ट और वीजा भी खत्म हो चुका था. अवैध तरीके से इंडिया में रहकर ये तस्कर नशा तस्करी का काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि इसके और भी साथी हो सकते हैं. जो नशा तस्करी का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details