चंडीगढ़:हिमाचल के कुल्लू से लाखों रुपये की चरस लेकर दिल्ली सप्लाई करने जा रहे तस्कर को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजश्री होटल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से बैग में साढ़े छह किलो चरस बरामद हुई है. आरोपी की पहचान हिमाचल के कुल्लू स्थित गांव सचनी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है.
क्राइम ब्रांच डीएसपी का दावा है कि तस्कर से बरामद चरस की कीमत 13 लाख रुपये आंकी जा रही है. कोर्ट से आरोपी का चार दिन का रिमांड हासिल कर पुलिस पूछताछ में लगी है.
पुलिस को देखकर की भागने की कोशिश
क्राइम ब्रांच इंचार्ज हरिंदर सेखों के नेतृत्व में पुलिस टीम इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान राजश्री होटल के समीप काले रंग का बैग लेकर जा रहा युवक पुलिसकर्मियों को देखकर वापस जाने लगा.
संदेह होने पर सब इंस्पेक्टर नीरज ने उसे रुकने का इशारा किया. तो संदिग्ध युवक ने भागने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के बैग से साढ़े छह किलो चरस बरामद हुई. आरोपी को दिल्ली जाने के लिए ट्रिब्यून चौक से बस लेनी थी.