हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

संदिग्ध परिस्थितियों में प्रवासी मजदूर की छत से गिरकर मौत - jhajjar news

संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. यह महज एक हादसा है या फिर हत्या अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

dead-body-of-labour-found-in-bahadurgarh

By

Published : Aug 25, 2019, 2:42 PM IST

झज्जर:संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मामला बहादुरगढ़ के भापड़ौदा गांव का है.

मृतक की हुई पहचान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेज दिया. पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से यूपी निवासी मिथिलेश के रूप में हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

खेत में पड़ा था शव

मिथिलेश भापड़ौदा गांव के खेतों में मजदूरी कर अपना पेट पालता था. पिछले लंबे समय से वह इसी गांव में रह रहा था. दिन के समय लोगों ने उसका शव खेत में बने एक कमरे के पास पड़ा हुआ देखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया.

हादसा या हत्या?

फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन यह महज एक हादसा है या फिर हत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details