हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

जींद: सफीदों के हाट रोड पर खड़ी कार में मिली रोहतक के युवक की लाश - सफीदों में युवक की हत्या जींद

सफीदों के हाट रोड पर खड़ी एक मारूती कार से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र निवासी रोहतक के रूप में हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली है.

dead body found in car on haat road of safidon
सफीदों के हाट रोड पर खड़ी कार में मिली रोहतक के युवक की लाशसफीदों के हाट रोड पर खड़ी कार में मिली रोहतक के युवक की लाश

By

Published : Jun 27, 2020, 10:46 PM IST

जींद:सफीदों बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब हाट रोड पर खड़ी मारूती कार से एक युवक का शव बरामद हुआ. कार में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रोहतक जिले के एकता कॉलोनी निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है.

क्या है मामला?

दरअसल सफीदों के पुरानी अनाज मंडी गेट के पास एक मारूति सेलेरियो कार अचानक आकर बंद हो गई. इस गाड़ी में से तीन युवक उतरे और गाड़ी के बोनट को खोलकर उसे स्टार्ट करने का प्रयास किया लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई. कार स्टार्ट ना होने पर उन्होंने कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए.

जब दुकानदारों ने गाड़ी के पास आकर देखा तो गाड़ी में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सिटी थाना में दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी देवीलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कार से निलवाकर एंबुलेंस के माध्यम से नगर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने जांच में पाया कि गाड़ी में ड्राईवर के साथ लगती सीट खून से बुरी तरह से लथपथ है. वहीं गाड़ी में पुलिस को लेमन सोड़ा की भरी बोतल, एक टूटी हुई लेमन बोतल जो कि खून से सनी हुई थी, आधी ईंट व कुछ लड्डू पड़े हुए थे. डेडबॉडी के ऊपर सीट बेल्ट लगी हुई थी और कार की खिड़की पर खून लगा हुआ था. वहीं युवक के सिर, पेट व शरीर के अन्य स्थानों पर गहरे घाव थे. ऐसा लग रहा था मानो लेमन बोतल से युवक पर वार किया गया हो.

ये भी पढ़ें: खरखौदा में संदिग्ध अवस्था में लापता हुआ 18 वर्षीय युवक, तलाश में जुटी पुलिस

रोहतक का रहने वाला है मृतक

पुलिस के अनुसार कार में मिले युवक के शव पहचान हो गई है. मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र निवासी एकता कालोनी जिला रोहतक के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र चार दिन पहले सफीदों की बाल्मीकि बस्ती में अपनी ससुराल में आया हुआ था. मृतक की पत्नी डिंपल एवं उसके भाई ने बताया है कि उसे शनिवार सुबह किसी ने फोन करके मकबरा पीर पर बुलाया था. उसके बाद उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था, उसके साथ इतनी बड़ी घटना हो जाएगी.

शव की शिनाख्त सुरेंद्र की पत्नी डिंपल ने सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचकर की है. जानकारी के अनुसार तीन युवकों ने मकबरा पीर के आसपास ही वारदात को अंजाम दिया है. झगड़े में उस पर कांच की बोतलों से वार करके बुरी तरह से घायल किया गया था.

पुलिस ने जांच के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. तो सीसीटीवी में दो युवक भागते हुए दिखाई दिए. एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार हत्यारों के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details