हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

हिसार की जाट धर्मशाला से कोरोना संक्रमित बंदी रोशनदान तोड़कर हुआ फरार - जाट धर्मशाला कोरोना संक्रमित कैदी फरार हिसार

हिसार की जाट धर्मशाला से एक कोरोना बंदी रोशनदान तोड़कर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापे मार रही है.

corona infected prisoner escaped from hisar's Jat dharamshala
हिसार की जाट धर्मशाला से कोरोना संक्रमित बंदी रोशनदान तोड़कर हुआ फरार

By

Published : Aug 22, 2020, 10:44 PM IST

हिसार:जिले की जाट धर्मशाला में कोविड केयर सेंटर से एक कोरोना संक्रमित कैदी रोशनदान उखाड़ कर वहां से कूद कर फरार हो गया. अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है, लेकिन अभी तक बंदी पवन पुलिस को नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार जब गार्ड खाना देने कंमरा नबर 30 में पहुचीं तो वहां बंदी नही मिला. इसी दौरान धर्मशाला में अन्य स्थानों तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन बंदी नही मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और छानबीन शुरु की.

हिसार की जाट धर्मशाला से कोरोना संक्रमित बंदी रोशनदान तोड़कर हुआ फरार

पुलिस अधीक्षक गंगााराम पूनिया ने संक्रमित कैदी को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए हैं. सक्रमित बंदी के खिलाफ छह मुकदमें हांसी थाने में दर्ज है. हिसार मिलगेट थाना पुलिस ने आरोपी को चोरी के मामले में किया गिरफ्तार किया था. जो कोविड टेस्ट में कोरोना पॉजीटीव पाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने बंदी को हिसार की जाट धर्मशाला में कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया था. पुलिस के अनुसार जेल में पवन सहित तीन बंदी सक्रमित पाए गए थे. तीनों को अलग कमरों में बंद किया गया था, लेकिन किसी को हथकड़ी नही पहना रखी थी. बाहर से कमरे पर ताला लगाया हुआ था.

थाना प्रभारी प्रलाहद राय ने बताया कि बंदी की तलाश के पुलिस टीम छापे मार रही है. उन्होंने कहा कि पवन नामक बंदी जिस पर हांसी थाने में छह चोरी के मुकदमे दर्ज थे. उसे हिसार चोरी के मामले में लाया गया था और सक्रमित होने के कारण उसे जाट धर्मशाला में रखा गया था. उन्होंने बताया कि वह खिड़की तोड़कर फरार हो गया है. जिसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें छापा मार रही हैं.

ये भी पढ़ें:साइबर अटैक कर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, किसान के खाते से निकाले थे 6 लाख 76 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details