हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

फरीदाबाद में रिश्वत की मांग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या - रिश्वत मांग ठेकेदार आत्महत्या फरीदाबाद

फरिदाबाद के मुजेडी इलाके में शटरिंग के ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें उसने शर्मा जी नाम के एक व्यक्ति पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

contractor commits suicide due to bribe demand in faridabad
फरीदाबाद में रिश्वत की मांग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 3, 2020, 7:31 PM IST

फरीदाबाद:जिले में सैटरिंग के एक ठेकेदार द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है. आत्महत्या से पहले मृतक ने शर्मा जी नाम के एक शख्स पर पांच लाख रुपये मांगने और धमकी देने के आरोप लगाए है. जिसके दबाव के चलते उसने मौत को गले लगा लिया.

ऐसा खुलासा उसके घर से मिले सुसाइड नोट से हुआ है. मृतक के पहने हुए कपड़ो पर शर्मा जी नमस्ते जी लिखा हुआ मिला है. फिलहाल पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

फरीदाबाद में रिश्वत की मांग से तंग आकर ठेकेदार ने की आत्महत्या

मृतक के पत्नी कमला ने आरोप लगाया है कि उसके पति पर रोजाना दबाव बनाकर शर्मा जी नाम का एक व्यक्ति रिश्वत मांगता था. उसने उन्हें शटरिंग का काम दिलाया था और इसी ऐवज में वो उनसे बार-बार रुपये की डिमांड करता था और धमकियां भी दे रहा था. जिसके चलते वो काफी परेशान थे. शनिवार सुबह भी शर्मा जी का फोन आया था. जिसने उन्हें अपने पास बुलाया था. जिसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है. वे चाहती हैं कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

वहीं इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी सरजीत सिंह का कहना है कि मृतक राजकुमार की आत्महत्या के मामले में उसके घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमे मृतक ने शर्माजी जी के नाम से जाना जाने वाले एक शख्स का जिक्र किया है. मृतक के पहने हुए कपड़ों पर शर्मा जी नमस्ते जी लिखा हुआ था.

उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि शर्मा जी का नाम संतराम शर्मा है. जो चंदावली का रहने वाला है. उस पर ही पांच लाख रुपये मांगने का आरोप है. जिसके चलते मृतक मानसिक तौर से परेशान चल रहा था. फिलहाल संतराम शर्मा और मकान मालिक मनोज गुजराल के खिलाफ 306/ 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: बदमाशों ने की शोरूम मालिक की पिटाई, तस्वीरें CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details