हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

पानीपत: मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने वेटर पर किया तेजधार हथियार से हमला - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत के गढ़ सरनाई गांव में मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

contractor attacked laborers for demanding wage money in panipat
मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने वेटर पर किया तेजधार हथियार से हमला

By

Published : Jan 10, 2021, 8:59 AM IST

पानीपत:जिले के गढ़ सरनाई गांव में मजदूरी मांगने पर ठेकेदार द्वारा मजदूर पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. घायल मजदूर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

दरअसल ये मामला पानीपत के गढ़ सरनाई गांव का है. जहां गांव में ही रहने वाला युवक विशाल ठेकेदार अर्जुन के पास वेटर का काम करता था. अर्जुन शादी-विवाह में वेटर भेजता था. विशाल अर्जुन के पास ही वेटर का काम कर रहा था. जब विशाल ने मजदूरी के 800 रुपये मांगने के लिए अर्जुन के पास गया. तो अर्जुन ने पैसे देने से मना कर दिया.

मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने वेटर पर किया तेजधार हथियार से हमला

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने होटल में की फायरिंग

इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान अर्जुन ने विशाल पर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में विशाल के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसको परिजनों ने इलाज के लिए पानीपत अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल परिजनों द्वारा अर्जुन की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details