हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

रोहतक में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब - सीएम फ्लाइंग बरामद अवैध शराब रोहतक

रोहतक में सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले टॉयलेट में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. पुलिस ने कैंटर नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

cm flying seized huge amount of illegal liquor in Rohtak
रोहतक में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब

By

Published : Nov 7, 2020, 10:06 PM IST

रोहतक: सोनीपत में जहरीली शराब से मचे मौत के तांडव के बाद रोहतक प्रशासन भी सख्त हो गया है. शनिवार को सीएम फ्लाइंग ने महम में छापेमारी कर 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार ये शराब की पेटियां स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले टॉयलेट में छुपा कर रखी गई थी और दूसरे प्रदेशों में सप्लाई की जानी थी. सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है.

रोहतक में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब

जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि इंडस पब्लिक स्कूल के साथ लगी इंटरलॉकिंग टायल बनाने वाली एक फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब से भरी एक कैंटर को पकड़ने में कामयाबी पाई है. जांच के दौरान तकरीबन 200 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गई. मौके पर पहुंची पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया. छापामार कार्रवाई के दौरान गाड़ी का चालक वहां से नदारद मिला.

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत के तहत कैंटर में शौचालय का निर्माण करवाया गया था. शौचालय के अंदर 200 पेटी अंग्रेजी शराब की रखी गई थी. उन्होंने बताया की यदि कोई वाहन की जांच करे तो उसे पहली नजर में कोई शक नहीं होगा कि इसके अंदर शराब भरी हुई है. फिलहाल कैंटर के नंबरों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:अभय चौटाला ने की जहरीली शराब मामले की CBI जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details