हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी में सीआईए ने पकड़ा शराब से भरा ट्रक, चालक भी गिरफ्तार - सीआईए ने रेवाड़ी में पकड़ी शराब से भरी ट्रक

सीआईए पुलिस ने रेवाड़ी में अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से करीब 464 पेटी अवैध शराब बरामद की है.

cia police caught truck full of liquor in rewari
रेवाड़ी में सीआईए ने पकड़ी शराब से भरी ट्रक

By

Published : Mar 9, 2020, 8:11 PM IST

रेवाड़ी:सीआईए रेवाड़ी की टीम ने शहर के प्रजापत चौक पर शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. टैंकर से 464 पेटी अवैध शराब पुलिस ने बरामद की है.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए चालक की पहचान भिवानी के खरककला निवांसी रतन सिंह के रूप में हुई है. जिसके बाद आरोपी चालक और शराब से भरी गाड़ी को शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.

रेवाड़ी में सीआईए ने पकड़ा शराब से भरा ट्रक

मामले के बारे में बताते हुए रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब बहादुरगढ़ से रेवाड़ी लाई जा रही थी. सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी की और ट्रक को पकड़ लिया. पकड़े गए ट्रक की जब जांच की गई तो ट्रक मे से पुलिस को 464 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने शराब से भरी ट्रक और ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने बताया कि पुलिस ने अबकारी अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीआईए इंचार्ज ने होली पर्व पर शराब पीकर गाड़ी चलाने या हुड़दंग करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने शराब पीकर हुड़दंग किया तो खैर नहीं. उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अपराध की नीयत रखने वाले या तो शहर छोड़ दे या फिर अपराध से नाता तोड़ दे.

ये भी पढ़ें-बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, आत्महत्या को मजबूर हुए किसान !

ABOUT THE AUTHOR

...view details