गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 43 में सात साल के मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक बच्चे की मां के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि सेक्टर 43 के प्लाट नंबर 549 की बेसमेंट के 7 साल के मासूम का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने इसी बिल्डिंग में काम करने वाले मनीराम नाम के युवक को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने शराब के नशे में मासूम साहिल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:गोहाना: शादी में गया था पूरा परिवार, चोरों ने कैश और ज्वेलरी पर कर दिया हाथ साफ