हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम: स्नेचिंग आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान किया बड़ा खुलासा - सोहना चेन स्नेचिंग मामला

सोहना से चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार युवक ने पुलिस रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक नए लड़कों को चेन स्नेचिंग की ट्रेनिंग देता था.

chain snatching accused arrested in sohna
सोहना में स्नेचिंग आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान किया बड़ा खुलासा

By

Published : Aug 8, 2020, 4:02 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में तीन दिन पहले सरेआम हथियार के बल पर महिला के गले से चेन स्नेचिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि वो नए लड़कों को चेन स्नेचिंग की ट्रेनिंग देता था. आरोपी ने बताया कि उसके उपर हरियाणा और राजस्थान में स्नेचिंग और लूट के 19 मुकदमे दर्ज हैं.

सोहना में स्नेचिंग आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान किया बड़ा खुलासा

इस संबंध में एसएचओ वेदपाल सिंह ने बताया कि सोहना पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला गया तो पुलिस के होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि आरोपी पर लूट और स्नेचिंग के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद ये नए लड़कों को चेन स्नेचिंग और लूट की ट्रेनिंग देता था. इसने कई सदस्यों वाली गैंग बना रखा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी की जानकारी जुटा ली है. जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सीएम फ्लाइंग ने किया अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेश कॉल कर होती थी ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details