सोनीपत:खरखौदा में एक लड़की के पिता ने दो युवकों पर शादी का झांसा देकर उसकी बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस ने लड़की के पिता के बयान पर दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी कहीं मिल नहीं रही है. उसने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.