हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कैथल में बदमाशों का बोलबाला, बीजेपी नेता को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी - बीजेपी नेता को धमकी

कैथल के चंदाना गेट पर बीजेपी नेता को बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर रफू-चक्कर हो गए. धमकी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Nov 8, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 5:16 PM IST

कैथल:जिले में अपराध दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 15 दिनों में तीन लोगों को गोली मारने की वारदात हुई. वहीं शुक्रवार के दिन बीजेपी के एक नेता को अपराधियों ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात शुरू कर दी है.

क्या है मामला
बीजेपी नेता पालाराम सैनी शहर के चंदाना गेट के पास से गुजर रहे थे. तभी अचानक एक बाइक पर बैठकर दो युवक आए और गाड़ी रुकवायी. गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने कमर से पिस्तौल निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने के बाद दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पालाराम सैनी ने बताया कि वे निजी काम से चंदाना गेट के पास से गुजर रहे थे. तभी दो युवक बाइक पर बैठकर आए और गाड़ी रोकने का इशारा किया. पालेराम सैनी समझे की कोई कार्यकर्ता उनसे बात करना चाहता है. इसलिए उन्होंने गाड़ी रोक दी.

पालाराम ने बताया कि गाड़ी रोकते ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने कमर से पिस्तौल निकालते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. संदिग्धों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि 'जो तेरा बलकार के साथ जमीन का लेना देना है, उसे भूल जा। नहीं तो आपको जान से हाथ धोना पड़ेगा'. धमकी देने के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गए.

कैथल में बीजेपी नेता को पिस्तौल दिखाकर मिली जान से मारने की धमकी

इसे भी पढ़ें: कैथल- दो पक्षों में चली गोली के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश
मामले के बारे में एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पालाराम सैनी के बयान पर हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामला जमीन से जुड़ा है, इसलिए हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे है और आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.

पिछले 15 दिनों में हो चुकी है तीन वारदातें
कैथल जिले में बदमाशों का हौसला चरम पर है. पिछले 15 दिनों में तीन लोगों को गोली मारी जा चुकी है. पहला मामला हुड्डा के सेक्टर में नीरज मलिक को गोली मारी गई. दूसरा मामला कैथल के ढ़ांड चौक में अमित भूरिया को गोली मारी गई और तीसरा मामला रात्रि में एक शादी में फायरिंग हुई, जिससे एक व्यक्ति को गोली लग गई. इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गोली गलती से लगी है या जानबूझकर गोली मारी गई.

Last Updated : Nov 8, 2019, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details