पानीपत: जिले के रजाखेड़ी में मासिक किस्त लेने गए 27 साल के एक बैंककर्मी असलम के शव को पुलिस ने नाले से बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.
महिला पर लूट के बाद हत्या का आरोप
पुलिस ने बताया कि बैंक से लोगों की मासिक किस्त लेने गया 27 साल के असलम को महिला ने अपने साथियों के साथ घर में बंधक बनाकर 90 हजार रुपये की लूट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद पहचान मिटाने के लिए लाश पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की. जिसके बाद शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी.
आरोपी महिला के घर जाने से पहले मैनेजर को लोकेशन बताया था असलम ने
युवक अशलम गाजियाबाद के नेकपुर गांव के साबित नगर का रहने वाला था. वह बंधन बैंक में ब्रांच एरिया मॉडल टाउन कर्मचारी के तौर पर तैनात था. अशलम 8 मारला चौक में महिलाओं के ग्रुप से लोन कलेक्शन का काम करता था. वह 23 तारिख को लोन का पेमेंट उठाने के लिए गया था.