हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

करनाल: लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का मुख्य सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे - etv haryana

करनाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हाई-वे पर लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने हरियाणा-यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.

लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का मुख्य सरगना पकड़ा गया

By

Published : Aug 3, 2019, 8:36 PM IST

करनाल:करनाल पुलिस ने हाइ-वे पर लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लम्बे समय से इस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में थी. करनाल नेशनल हाई-वे पर लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के पीछे इसी अपराधी का हाथ रहता था. ये अपराधी लूट के लिए बन्दूक का इस्तेमाल करते थे.

करनाल सिटी थाना पुलिस ने इस शातिर अपराधी को हरियाणा-यूपी बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया. इसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इससे और बातों का खुलासा हो सके.

क्लिक कर वीडियो देखें

यह भी पढ़ें: हरियाणा: हिसार छावनी से पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने वाले तीन जासूस गिरफ्तार

बता दें कि करनाल पुलिस ने पहले ही इस गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनसे गाड़ी समेत देसी कट्टे बरामद हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details