अंबाला:शहर की अनाज मंडी में एक आढ़ती ने अपनी दुकान में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. आढ़ती ने आत्महत्या से पहले एक सुसाईड नोट भी छोड़ा है. आढ़ती ने नोट में हैफेड के डीएम से तंग आकर आमहत्या करना कारण बताया है. जिसको लेकर पुलिस कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक की पहचान मदन लाल के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मदन लाल के पास राईस मिल है. हैफेड का नया डीएम उन्हें धान लेने की अनुमति नहीं दे रहा है. जब उन्होंने उससे अपील की कि वो उन्हें धान लेने का अनुमति दे. तो डीएम ने उनसे दस लाख रुपये की मांग की. जिसपर उन्होंने कहा कि वो तो पिछले तीन-चार सालों से ये काम कर रहे हैं. उनका सब हिसाब-किताब ठीक है. तब किस बात का रिश्वत, लेकिन हैफेड का नया डीएम इस बात को लेकर अड़ गया और उन्हें धान लेने की अनुमति नहीं दी. जिसके चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.