सोनीपत: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गन्नौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अंकित निवासी धीरान गांव के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
जांच अधिकारी एएसआई सीमा ने बताया कि शुक्रवार को थाना गन्नौर में एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पुरखास धीरान गांव का रहने वाला अंकित उसकी 14 वर्षीय पोती को बहला फुसला कर अपने साथ खेत में ले गया. जब उसे इस बात का पता चला तो वह भी खेत में पहुंची. तो उसने देखा कि अंकित उसकी पोती के मुंह पर हाथ रख कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. उसे आता देख अंकित मौके से फरार हो गया.