हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

कैथल: मां-बेटी को जलाने वाला आरोपी सिरफिरा आशिक गिरफ्तार - मां बेटी को आग में जलाया कैथल

कैथल के अर्जुन नगर में विवाहिता महिला मित्र के घर पर तेल छिड़क कर आग लगाने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस आगजनी में महिला की 13 साल की बेटी की जलने से मौत हो गई थी. वहीं महिला भी पूरी तरह से जल गई है.

kaithal lover burnt girlfriends home
kaithal lover burnt girlfriends home

By

Published : Jul 13, 2020, 9:18 PM IST

कैथल:अर्जुन नगर में सिरफिरे आशिक द्वारा अपनी विवाहिता महिला मित्र के घर में आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस आगजनी में महिला की 13 साल की बेटी की मौत हो गई. वहीं महिला भी बुरी तरह से जल गई है.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार को अर्जुन नगर में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी विवाहिता महिला मित्र के घर में आग लगा दी थी. जिसमें महिला और उसकी बेटी बुरी तरह से झुलस गई थी. जिसके चलते महिला की 13 साल की बेटी की मौत हो गई थी. वहीं महिला को उपचार के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया गया था. जिसके बारे में डॉक्टर ने बताया कि महिला भी 70 प्रतिशत तक जल चुकी है. महिला के पति के बयान के आधार पर कैथल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

सुनिए कैथल पुलिस अधीक्षक का बयान.

कैथल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि हमने महिला के पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसने माना है कि इस महिला के घर मेरा आना जाना था. आरोपी ने कबूला है कि उस विवाहित महिला के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और उनके बीच में कुछ विवाद हो गया जिसके चलते उसने रात के समय में शराब पीकर उनके घर में तेल डालकर आग लगा दी. जिससे उसकी 13 साल की बेटी की जलकर मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा अब उसको न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने महिला के पूरे परिवार में लगाई आग, जिंदा जली एक बच्ची की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details