हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

झज्जर: मच्छरौली गांव में बदमाशों ने PNB से की 7 लाख रुपये की लूट - माछरौली गांव पीएनबी लूट झज्जर

झज्जर के मच्छरौली गांव में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से सात लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

7 lakh rupees robbed from punjab national bank in machharauli village of jhajjar
झज्जर के माछरौली गांव में पंजाब नेशनल बैंक से सात लाख रुपये की लूट

By

Published : Oct 21, 2020, 4:16 PM IST

झज्जर:जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला झज्जर के मच्छरौली गांव का है. जहां बुधवार को बाइक पर सवार होकर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर सात लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने बैंक लूट से पहले बैंक के बाहर पहले फायरिंग की और गेट पर मौजूद गनमैन को घूसा मारकर उसकी गन छीन ली. जिसके बाद बदमाशों ने बैंक में घुसकर महिला कैशियर से सात लाख 11 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

झज्जर के मच्छरौली गांव में बदमाशों ने PNB से की 7 लाख रुपये की लूट

जानकारी मिलते ही माछौली थाना प्रभारी सहित झज्जर एसपी और दो डीएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ-साथ बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.

इस संबंध में झज्जर एसपी हिमांशु गर्ग का कहना है कि ये एक बड़ी घटना है. इसके लिए दो डीएसपी की टीम गठित कर दी गई है. घटनास्थल से कुछ सबूत भी हाथ लगे हैं. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बदमाश मेन करेंसी चेस्ट के पास नहीं बढ़ पाए. सिर्फ कैशियर के पास जो पैसे थे. उसे ही लेकर फरार हुए हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार: तेल में मिलावट करने वाली फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details