झज्जर:बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के वक्त महिला अपने घर के बरामदे में काम कर रही थी. इसी दौरान आए दो अपराधियों ने महिला पर गोली चला दी. गोली लगने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक महिला निर्मला की उम्र करीब 45 साल के बताई गई है.
केस इंचार्ज रविन्द्र ने बताया कि आरोपियों की तलाश लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। फिलहाल महिला की हत्या से आसौदा गांव में भय का माहौल बना हुआ है.