पलवल:अपराध जांच शाखा पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों पर 20-20 हजार का ईनाम भी घोषित था. तीनों आरोपियों पर दर्जन भर से अधिक संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किठवाड़ी गांव निवासी संजय को गोली मारने वाले तीनों आरोपी किठवाड़ी पुल के पास मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौसम की दबिश दी और तीनों आरोपियों को काबू कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों का नाम सुनील, लोकेश निवासी किठवाड़ी गांव और अर्जुन निवासी चांदहट गांव है.
पुरानी रंजिश के चलते संजय को मारी गोली
पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसकी गांव के ही संजय और उसके परिवार से पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसको लेकर उसने लोकेश और अर्जुन के साथ 21 मई की रात को संजय को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में चांदहट थाना पुलिस ने संजय के भाई दिगंबर की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.