नूंह:जब से आईपीएल शुरू हुआ है. जिले से सट्टेबाजी की खबरें लगातार आ रही हैं. मंगलवार को आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में नूंह पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जुआ व सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत मंगलवार को सिंगार गांव में दबिश देकर दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सट्टा रजिस्टर ,एक एलई डी सैमसंग 32 ईंच, सेटअप बॉक्स व 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
नूंह में आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते हुए तीन सटोरिए गिरफ्तार उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि तौफीक उर्फ घसीटा अपनी दुकानों के सामने बने चबूतरा पर एलईडी लगाकर मैच पर सट्टा करा रहा है. इस सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह हिमेन्द्रा आईपीएस के नेतृत्व में गठित टीम ने सिंगार गांव में दबिश देकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन युवकों को मौका से काबू कर लिया.
उन्होंने बताया कि तीन से चार लोग पुलिस को आता देख भागने में कामयाब हो गए. जिनकी पहचान हो गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों में जुबेर, गौरव, इरफान और कमरू के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ बिछोरा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में पारिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग महिला ने की खुदकुशी