सोनीपत:जिले के गांव थरिया के पास से वाहन चोरी निरोधक स्टाफ ने हत्या के दोषी व 25 हजार के इनामी पैरोल जंपर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शास्त्री कॉलोनी गोहाना का रहने वाला संजय उर्फ काला है. संजय को एक युवती के चेहरे पर तेजाब फेंक कर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराया गया है.
डीएसपी डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक स्टाफ प्रभारी संदीप कुमार के निर्देश पर एसआई सुखबीर सिंह व एएसआई आजाद सिंह गांव थरिया के पास गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पता चला कि हत्या के मामले में पैरोल जंपर व 25000 रुपये का इनामी संजय उर्फ काला थरिया के पास किसी वारदात की फिराक में है.
टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे 12 बोर की पिस्तौल व 2 कारतूस सहित काबू कर लिया. पुलिस आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.