हरियाणा

haryana

ETV Bharat / jagte-raho

जींद के ललितखेड़ा गांव में ठेके में से शराब की पेटियां व नकदी चोरी - जींद क्राइम न्यूज

जींद के ललितखेड़ा गांव में शराब ठेके से दो चोरों ने अंग्रेजी शराब की दो पेटी और 33 हजार 500 रुपये चोरी कर लिए. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2 bottle wine and cash stolen from wine shop in lalit kheda village jind
जींद के ललितखेड़ा गांव में ठेके में से शराब की पेटियां व नकदी चोरी

By

Published : Nov 10, 2020, 3:34 PM IST

जींद:जिले के ललितखेड़ा गांव में शराब ठेके से अज्ञात व्यक्ति अंग्रेजी की दो पेटी और 33 हजार 500 रुपये चोरी कर ले गए. चोरी की ये वारदात उस समय हुई जब करिंदा खाने के लिए गांव में गया था. सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरी की ये घटना शराब ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

इस मामले में शामलो खुर्द गांव के ठेकेदार अमित ने बताया कि उसने ललित खेड़ा गांव में शराब ठेका खोला हुआ है. 4 नवंबर की रात करिंदा अपने गांव से खाना लाने के लिए गया हुआ था.

इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति शराब ठेके में घुस गया और वहां से अंग्रेजी शराब की दो पेटी और 33 हजार 500 रुपये चोरी कर ले गया. जब करिंदा खाना लेकर शराब ठेके पर पहुंचा. तो देखा कि गल्ले से 33 हजार 500 रुपये गायब मिले और अंग्रेजी शराब की दो पेटी भी कम मिली.

जब शराब ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. तो उसमें शराब ठेके के बाद दो अज्ञात युवक दिखाई दिए. वो दोनों युवक पहले तो कई देर किसी आने का इंतजार करते हैं और फिर आसपास देखकर ठेके में घुस जाते हैं और वहां से शराब की पेटी और 33 हजार 500 रुपये चोरी कर भागते दिखाई दे रहे हैं.

जांच अधिकारी एचसी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचकर उनको गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव: सुभाष बराला ने किया जीत का दावा, कहा- फाइनल रिजल्ट अभी बाकी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details