पलवल: हथीन थाना पुलिस ने कलसाडा गांव से 165 किलो गांजा बरामद किया है. यह गांजा एक बिना नंबर के डंपर में छिपाकर लाया जा रहा था. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस जांच अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ रात को गश्त पर मलोखड़ा गांव के बस स्टैंड पर मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि कलसाड़ा गांव के लोगों ने एक डंपर को पकड़ा है. जिसके आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं है. जिसमें गांजा भरा हुआ है.
पलवल के कलसाड़ा गांव से 165 किलोेग्राम गांजा बरामद सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच डंपर को कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि जब डंपर की जांच की गई तो उसमें आठ प्लास्टिक के कट्टे मिले. जिसमें गांजा भरा हुआ था. जांच अधिकारी ने बताया कि जब इन कट्टों की जांच की गई तो गांजे का वजन करीब 165 किलोग्राम था. जिसके बाद पुलिस ने इन कट्टों को सील कर जब्त कर लिया.
इसे भी पढे़ं: सोहना पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया काबू, 29 किलो गांजा बरामद
जांच अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. इसलिए उन्हें डंपर के मालिक का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि यह डंपर किसका है उसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.